मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाए कमिया

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाए कमिया

June 13, 2021 0 By rakeshuikey098

मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाए कमिया

प्रदेश के 1203 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों( पीएचसी) में से अभी 371 में डॉक्टर नहीं हैं। फार्मासिस्ट व अन्य स्टाफ की भी कमी है। पीएचसी ग्रामीण क्षेत्रों में होते हैं, इस कारण डॉक्टर वहां जाना नहीं चाहते। हालांकि, अनिवार्य ग्रामीण सेवा बंधपत्र का नियम इस सत्र से लागू होता है तो इन अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर हो जाएगी। इसी तरह से 330 सीएचसी में इतने ही सर्जन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, फिजीशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ की जरूरत है। इनमें सर्जन 75, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ 69, फिजीशियन 45 व शिशु रोग विशेषज्ञ 59 पदस्थ हैं। विशेषज्ञों के 1320 पदों में से सिर्फ 248 पदस्थ हैं।

प्रदेश में अभी अस्पतालों की संख्या

  • जिला अस्पताल 51
  • सिविल अस्पताल 84
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी)-330
  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी)-1203
  • उपस्वास्थ्य केन्द्र -10226

प्रदेश में डॉक्टरों की स्थिति

  • विशेषज्ञ – 3620 स्वीकृत 957 पदस्थ रिक्त 2663
  • चिकित्सा – अधिकारी 5097 स्वीकृत 3631 पदस्थ

पीएचसी की स्थिति

  • कुल पीएचसी 1203
  • बिना डॉक्टर 371
  • बिना फार्मासिस्ट 281
  • बिना लैब टेक्नीशियन 525