साप्ताहिक कर्रेंट अफेयर्स | weekly current affairs 13 september 2021

साप्ताहिक कर्रेंट अफेयर्स | weekly current affairs 13 september 2021

September 24, 2021 Off By rakeshuikey098

साप्ताहिक कर्रेंट अफेयर्स | weekly current affairs 13 september 2021 यहाँ सितम्बर माह के सप्ताह 13 सितम्बर से 19 सितम्बर तक के मुख्य करंट अफेयर्स ( weekly current affairs september )दिया जा रहा है .

कर्रेंट अफेयर्स – नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड,कोविड का शत-प्रतिशत टीकाकरण,ग्राउंड्सवेलरिपोर्ट,AUKUS गठबंधन,

साप्ताहिक कर्रेंट अफेयर्स | weekly current affairs 13 september 2021 |13 september to 19 september

नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड

  • NATGRID=  ‘नेशनल इंटेलिजेंस ग्रिड’
  • उद्देश्य – भारत की आतंकवाद-रोधी क्षमताओं को बढ़ाने के लिए सुरक्षित मंच प्रदान करना  प्रदान करना है।
  • सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट समिति (CCS) द्वारा  NATGRID परियोजना को 2010 मंजूरी दी गयी थी।
  • 3,400 करोड़ रुपये की यह परियोजना है ।
  • इसमें  दूरसंचार, कर-रिकॉर्ड, बैंक, आव्रजन आदि 21 संस्थाओं से डेटा संग्रह होगा ।

कोविड का शत-प्रतिशत टीकाकरण

  • हिमाचल प्रदेश अहर्ता रखने वाले व्यक्तियों को पहली खुराक 100 % लगाने वाला पहला प्रदेश है ।
  • गोवा दूसरा राज्य है जिसने यह उपलब्धि प्राप्त की है। 

ग्राउंड्सवेल रिपोर्ट

  • ग्राउंड्सवेल रिपोर्ट विश्व बैंक द्वारा जलवायु परिवर्तन पर जारी की गई है।
  • इसमें जलवायु परिवर्तन से होने वाले धीमी गति के प्रभावों से 2050 तक लोग किस प्रकार प्रभावित हो सकते है यह बताया गया है .
  • पानी की कमी, घटती फसल उत्पादकता और समुद्र स्तर में वृद्धि, आदि परिवर्तन शामिल है 

AUKUS गठबंधन

  • ऑस्ट्रेलिया, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका ने हाल में संधि की है जिसे aukus गठबंधन कहा जा रहा है 
  • चीन से मुकाबला के लिए संगठित गठबंधन कहा जा रहा है 
  • उद्देश्य – प्रौद्योगिकी साझाकरण के विकास में वृद्धि , सुरक्षा और रक्षा से संबंधित विज्ञान, प्रौद्योगिकी, औद्योगिक ठिकानों और आपूर्ति श्रृंखलाओं के गहन एकीकरण को बढ़ावा

स्त्रोत –  दि हिन्दू 

यह भी पढ़े –