Mppsc mains 2020 की तैयारी कैसे करे सिर्फ 90 दिनों में

Mppsc mains 2020 की तैयारी कैसे करे सिर्फ 90 दिनों में

August 3, 2021 0 By rakeshuikey098
Mppsc mains 2020 की तैयारी कैसे करे  यह समस्या उन सभी अभ्यर्थियों की है जों पहली बार mains लिख रहे है .

mppsc mains 2020 की परीक्षा संभवतः नवम्बर में होना तय है . आयोग द्वारा जारी कलेंडर में नवम्बर दिया है , इस प्रकार केवल 90 दिनों का समय है मुख्य परीक्षा की तैयारी करने का , जिन अभ्यर्थीयों की पहले से तैयारी है उनके लिए कोई समस्या नही है वह अभी भी तैयारी कर  ही रहे होंगे , समस्या उनकी है जो जो पहली बार mains लिख रहे है न तो उनहोने पहले mains की तैयारी या कुछ ही दिन पढ़ा है ,

समस्या यह है की कम समय में अधिक से अधिक नम्बर लाना है , नया अभ्यर्थी क्या सोचता है ? उसके सामने क्या क्या  समस्या है एक नज़र डाल लेते है ,

1.     पहली समस्या शुरुआत कैसे करे ,

2.     दूसरी नोट्स ले या बुक , कोन से नोट्स ले, ऑनलाइन कोचिंग का सहारा ले,

3.     तीसरी इतना बड़ा सिलेबस केसे कवर करे,

4.     उत्तर कैसे लिखना है,

5.     टेस्ट सीरिज लगाये की नही लगायें,

यह समस्या नए अभ्यर्थियों के लिए समान्य सी समस्या है हर अभ्यर्थियों के साथ यही समस्या होती है.

उपरोक्त समस्या का समाधान ही mppsc mains 2020 में आपको अच्छे नम्बर दिला देगा. बिंदु बार इन समस्यायों पर बात करते है.

Mppsc mains 2020 की तैयारी की शुरुआत कैसे करे

·        mppsc mains की तैयारी सर्वप्रथम सिलेबस से प्रारंभ होती है सिलेबस का एक प्रिंट निकलवा ले,

·     पुराने papers  के प्रिंट निकलवा ले. अब paper का एनालिसिस करे की किस पार्ट से प्रश्न ज्यादा पुछा है सिलेबस में मार्क कर लें .चूकी सिलेबस में 20% अधिकतम परिवर्तन हुआ है तो पुराने paper के ट्रेंड को समझना जरुरी है ,इससे यह जानकारी हो जाएगी की इस paper का यह पार्ट पढना और अच्छे से पढना है ताकि परीक्षा में इस पार्ट से प्रश्न आये तो हमारे नम्बर न कटे ,

·        टारगेट सेट करे , 90 दिनों में मुझे क्या क्या करना है, रोज कितने घंटे लिखने की प्रक्टिस करना है, कितने दिनों में सिलेबस खत्म करना है, mains 2020 के लिए 20 अक्टूबर तक पूरा सिलेबस खत्म करना जरुरी है इसके बाद के 15 -20 दिन रिवीजन और लेखन पर ध्यान देना है

·        प्रतिदिन की दिनचर्या भी बनानी है (time table ) नए अभ्यर्थी को यह समझना जरुरी है की mains में  लेखन का महत्त्व पढने से ज्यादा है , दिनचर्या (timetable ) में लेखन के लिए कम से कम 2 घंटे अवश्य रखे .

·        पढाई से ध्यान हटाने वाले साधन को एग्जाम तक दूर रखे , मोबाइल को रात में ही चालू करे जब पढाई हो गई हो ,

·        नकारात्मक लोगो से दूरी बना ले , ऐसें लोग आपको demotivate करते है , ऐसे  लोग के साथ रहे जो आपको मोटीवेट कर सके इससे सकारात्मक उर्जा आती है आप तैयारी के लिए सकारात्मक सोच रखते हो . यही आपको सफलता दिलाती है

नोट्स ले या बुक , कौन से नोट्स ले ,

अब सबसे बड़ी समस्या है की नोट्स से पढाई करे या बुक्स से पढाई करे, सबसे पहले तो यह  ध्यान रखना है की नये अभ्यर्थी 70- 80 दिन में बुक्स से पढ़ के सिलेबस खत्म नही कर सकता, कारण यह की कोई भी मानक बुक mppsc के सिलेबस के अनुसार नही है, बुक्स में सिलेबस देखने में टाइम बर्बाद होता रहेगा इसलिए बुक्स को प्राथमिक सोर्स न बनाये, द्वितीयक सोर्स बनाये ताकि जब कोई टॉपिक नोट्स  में अच्छा न दिया हो समझ न आये तो बुक्स काम आ जाये , बुक्स केवल मध्यप्रदेश, संविधान और भूगोल की लेना अनिवार्य है. मध्य प्रदेश के पूरे टॉपिक बुक्स से ही पढें. मध्यप्रदेश के लिए टाटा मैकग्रा हील या उपकार प्रकाशन की बुक ले

कौन से नोट्स लें

·        पहली शर्त है की नोट्स ऐसे हो जिसमे सिलेबस के अनुसार, क्रम अनुसार टॉपिक दिया हो जो अच्छी कोचिंग संसथान से हो, या कोई सलेक्टेड अभ्यर्थी के ,

·        दूसरी शर्त नोट्स नए डाटा के साथ, नए इंडेक्स दिए हो , नाइ सरकारी योजनाओ का लेख हो लिया जा सकता है.

ऑनलाइन कोचिंग का सहारा ले या नही

अगर तैयारी के लिए समय ज्यादा रहता तो ऑनलाइन कोचिंग का सहारा लिया जा सकता था , परन्तु 70 दिनों के लिए नही, केवल नोट्स से ही सिलेबस खत्म किया जा सकता है और ऑनलाइन पढाई के नुकसान हो सकते है इन्टरनेट में ध्यान भटकने के साधन बहुत है सलाह यह है की इन्टरनेट मोबाइल को दिन भर के लिए दूर रख दे.

Mppsc mains 2020 सिलेबस कैसे कवर करे

90 दिनों बाद मुख्य परीक्षा होगी लकिन सिलेबस 70-80 दिनों में खतम करना है यह बडी चुनौती है,

सिलेबस बहुत बड़ा है और प्रत्येक इकाई के सामान अंक है तो सबका पढना जरुरी है पहली बार mains दे  रहे अभ्यर्थी के मन में सवाल आता ही है की केसे सिलेबस को ख़तम करे.

सब्जेक्ट के दिन निश्चित करें कितने दिनों में खत्म  करना है

सिलेबस को कम्प्लीट करने के लिए यह रणनीति काम आ सकती है जो आपको कम समय में अधिक नम्बर दिला सकती है.

पूरे सिलेबस को 2 भागो में बाटना है

1 कम समय लेने वाले सब्जेक्ट – यह वह सब्जेक्ट है जो पहले पढ़ चुके होंगे जेसे कॉलेज में या तैयारी करते समय और जो रूचिकर होंगे जेसे तकनिकी सब्जेक्ट , कम समय में पढ़ के हो जायेंगे और याद भी जल्दी हो जाता है.

रणनीति

ऐसे सब्जेक्ट को ज्यादा याद करने पढने की जरुरत नही होगी न ही ज्यादा समय देने की , प्रत्येक अभ्यर्थी के लिए सब्जेक्ट अलग अलग हो सकते है , इन सब्जेक्ट के टॉपिक के कीवर्ड को अच्छी तरह से याद करके  सब्जेक्ट को पूरा किया जा सकता है जैसे उदाहरण  के लिए 1857 की क्रांति के कारण इनके कीवर्ड याद हो तो उत्तर लिखा जा सकता है,क्यूंकि इसको स्कूल टाइम में अच्छे से पढ़ा हुआ है , 

इन्हें पहले पढना है क्यूंकि अगर इसे 2 4 सब्जेक्ट पढ़ के खत्म  हो जाये तो आत्मविश्वास पैदा करेगा जो आपको प्रेरित करेगा है और  मानसिक तनाव भी कम करेगा जो इतना बड़ा सिलेबस को देख के होता है .

2 paper जो इस केटेगरी में आते है उसे 30 दिन में पढ़ के खतम कर दे ,

परन्तु इनको एक बार लिख के प्रेक्टिस कर ले ताकि विश्वास हो की यह टॉपिक/सब्जेक्ट याद है

2 अधिक समय लेने वाले सब्जेक्ट – यह वह सब्जेक्ट है जिनको पहले पढ़ा नही है या अरुचिकर है , बोरियत आती है

रणनीति

इनको सब्जेक्ट को टॉपिक में बाट के पढना है जिन टॉपिक से प्रश्न पुछा जा हुका है और जो इम्पोर्टेन्ट है एग्जाम की दृष्टी से, उनको अच्छे से पढना है पहली बार पढ  रहे है तो टाइम ज्यादा देना है.

जो टॉपिक पहले नही पूछे गये है उनको इतना पढना है की अगर आये तो लिख के आ सको, क्यूंकि paper में कम आते है  तो समय देने से समय की बर्बादी ही है .

2 paper जो इस केटेगरी में आते है उसे 45 दिन में पढ़ के खतम कर दे ,

जो भी सब्जेक्ट पढ़े उसे प्रश्नों के प्रारूप के अनुसार पढे जेसे जो टॉपिक लग रहा  है की ये 5 नम्बर में ही आ सकता है उसे 5 नम्बर के अनुसार ही पढ़े ज्यादा डिटेल में न पढ़े , और जिस टॉपिक से 11 नम्बर के प्रश्न बनने की सम्भावना है उसे डिटेल में पढ़े ,

  • 30 दिन में 2 paper
  • 40 दिन में 2 paper
  • 2 दिन में हिंदी
  • 3 दिन में निबंध लेखन
इस प्रकार 75 दिन में सिलेबस को खत्म करना है .

उत्तर कैसे लिखना है –

यह सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न है अच्छा उत्तर ज्यादा नम्बर दिलाता है इसमें प्रश्नों के अनुसार उत्तर लेखन कला विकसित करना होता है ,उत्तर कैसे लिखना है उसको अगली पोस्ट में विस्तार से बताया जायेगा .

MPPSC MAINS ANSWER WRITING /MPPSC MAINS मुख्य परीक्षा में अच्छा उत्तर कैसे लिखे ?

टेस्ट सीरिज लगाये की नही लगायें लगाये तो कब लगाये –

टेस्ट सीरिज खुद को परखने के लिए लगाया जाता है ऐसें माहोल में खुद को ढालना जेसे main एग्जाम में होता है , टेस्ट सीरिज का यही काम है की यह चेक करना की paper पूरा attempt हो रहा है की नही , और बाद में उत्तर की कमी निकलना की क्या और लिखा जा सकता था सुधार किया जा सकता था.

इन टेस्ट सीरिज  में मिलने वाले नम्बर का कोई मतलब नही होता, कितने नम्बर मिल रहे देखना ही नही है , टेस्ट सीरीज में सुधार की सम्भावनाओ को तलाशा जाता है , तो हाँ टेस्ट सीरिज लगाया जा सकता है.

टेस्ट सीरिज कब लगाये –

mppsc mains टेस्ट सीरिज सितम्बर से लगाये, अगस्त माह में केवल पढाई करे ज्यादा से ज्यादा सिलेबस पढ़ के खत्म करें.

उस संस्थान में टेस्ट लगायें जहां टेस्ट उन सब्जेक्ट का हो जिनको आपने पढ़ लिया हो या टेस्ट सीरीज के अनुसार पढाई करे.

सप्ताह में एक टेस्ट ही दे, full टेस्ट ही दे न की अलग अलग पार्ट में, इससे मुख्य परीक्षा के लिए मानसिक रूप से तैयार होते.

Mppsc mains 2020 की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बाते :-

  • लेखन कार्य रोज दो घंटे करना है ,
  • सिलेबस अक्टूबर सेकंड वीक  में पढ़ के खत्म करना है ,
  • 3 नम्बर वाले प्रश्नों को रोज 15 15 प्रश्न लेके 15 15 मिनट में पूरा करना है ,
  • जो पढ़ा है उसी से सम्बंधित  प्रश्न का प्रारूप बनाना है और  उत्तर का  प्रारूप  भी बनाना है कम से कम 2 प्रश्नों का प्रारूप बनाना ही है , इसका फायदा टेस्ट सीरिज में मिलेगा . उत्तर लिखने में कठिनाई नही होगी .
  • जिन टॉपिक में डाटा आकड़ो का लिखना जरूरी है उनके लिए अलग से ही नोट्स बनाये और दिन में एक बार अवश्य पढ़े ,
  •  पहले हिंदी को 2 दिन में पढ़ के खतम करना है फिर 30 min हिंदी को डेली पढना है , यह अच्छा स्कोर करने वाला सब्जेक्ट है ,

इस प्रकार यह समझ में आ गया होगा की क्या-क्या करना है सिलेबस को स्मार्ट तरीके से कवर करना है , टेस्ट सीरिज अगले महीने ( सितम्बर )से ही लगायें , इम्पोर्टेन्ट टॉपिक को पहले पढ के खतम करे , सरल सब्जेक्ट पहले पढ़ ले , लेखन का नियमित अभ्यास करते रहे ताकि मुख्य परीक्षा में paper न छूटे .इतना काम कर  लिया तो मुख्य परीक्षा में पहले attempt में अच्छे नम्बर मिल जायेगे , 

नोट :- उत्तर लेखन कैसे करें अगले आर्टिकल में बताया जायेगा .

एमपीपीएससी का सिलेबस क्या है? सिलेबस डाउनलोड करे :- Mppsc 2020 सिलेबस

यह भी देखे :-

3 मार्कर वैदिक काल विज्ञान के मौलिक सिद्धांत 1
भारत के प्रमुख वैज्ञानिक संस्थान और उपलब्धि
मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य सेवाए कमिया
भारत में कुपोषण