mppscguru.in के बारे में

नमस्कार साथियों , आप सभी का mppscguru.in में स्वागत है . यह वेबसाइट का लक्ष्य उन सभी अभ्यर्थियों को जोड़ना है जो mppsc परीक्षा की तैयारी कर रहे है हमारा उद्देश्य है की mppsc में सफल होने के लिए mppsc की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों में सही Approach पैदा करना ताकि बिना कोचिंग के mppsc की तैयारी घर बैठे कर सके .
सभी अभ्यर्थी कोचिंग नही जा सकते कुछ कोचिंग की भारी भरकम फीस नही दे सकते, कुछ नौकरी पैशा है वह जॉब के साथ तैयारी करना चाहते है , कुछ इंदौर भोपाल शहरो में नही जा सकते और उनके छोटे शहरो में कोचिंग नही जो mppsc की तैयारी करवा दे , इन्ही समस्यायों को ध्यान में रख कर यह वेबसाइट को बनाया गया है ,
वैसे तो वेबसाइट फर्स्ट lockdown के समय बनाई गई थी , जिसमे निरंतर पोस्ट किया गया परन्तु सेकंड lockdown में कोरोना होने के कारण (फाउंडर राकेश उइके ) वेबसाइट पर ध्यान नही दे पाया , वेबसाइट की होस्टिंग सर्विस खत्म हो गई तो वेबसाइट के एक आर्टिकल recover नही हो पाए . पुनः जून में वेबसाइट पर काम प्रारंभ किया गया .
अब यहाँ पुनः प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा से सम्बंधित अध्यन सामग्री निरंतर पोस्ट किया जा रहा है , तैयारी करने में आ रही समस्यायों और समाधान का लेख भी पोस्ट किया जा रहा है ताकि सभी mppsc में सफल होने में आ रही बाधा को पार कर सके और प्रशासनिक अधिकारी बन कर अपने सपनों को पूरा कर सके .
MAIN Feature :-
3 मार्कर प्रश्न मुख्य परीक्षा
5 मार्कर प्रश्न मुख्य परीक्षा
11 मार्कर प्रश्न मुख्य परीक्षा
मध्यप्रदेश कर्रेंट्स अफेयर्स ,
फाउंडर mppscguru.in

मैं राकेश उइके mppscguru.in पर सभी का स्वागत करता हूँ , मैं इस वेबसाइट का फाउंडर हूँ , वर्तमान में सहकारी निरीक्षक /सहकारिता विस्तार अधिकारी पद पर कार्यरत हूँ , मेरा इस वेबसाइट को बनाने का उद्देश्य सिर्फ यह था की उन अभ्यर्थियों की मदद किया जा सके जो कोचिंग नही जा सकते , नए अभ्यार्थियो को पता भी नही रहता की शुरुआत कैसे करनी है ,
मेरे साथ भी यही समस्या थी , कोई बताने वाला नही कैसे पढ़े , कैसे लिखे , मेरे परिचित में कोई भी नही था जो mppsc की तैयारी कर रहा हो, यह समस्या अधिकतर छात्रो के साथ होती इसलिये mppsc के सम्पूर्ण गाइडेंस के लिए यह वेबसाइट बनाने का निर्णय लिया .
मैंने mppsc की तैयारी स्वयं से की है सेल्फ स्टडी की है ,मैंने कभी किसी कोचिंग संस्थान में mppsc के लिए ज्वाइन नही किया, सिर्फ 6 टेस्ट के लिए इंदौर में एक संस्थान में ज्वाइन किया था ,मुझे ग्रेजुएशन के बाद से सरकारी नौकरी मिल गई थी तो कोचिंग करना संभव नही हो सका , जॉब चेंज भी किया अब तक 4 सरकारी जॉब कर चूका हूँ .
मुझे mppsc की तैयारी का 8 वर्षो का अनुभव हो चूका है और निरंतर इस क्षेत्र में लगा हुआ हूँ . मैं तीसरे प्रयास में mppsc में सलेक्ट हुआ हूँ . इंटरव्यू हर बार दिए , सिलेक्शन उसी प्रयास में हुआ जिसमे मैंने full dedication के साथ परीक्षा दी . इसलिए mppsc में सिलेक्शन के लिए mppsc के प्रति समर्पित होना अति आवश्यक है .
अगर किसी भी अभ्यर्थी को mppsc pre या mppsc mains से सम्बंधित कोई भी प्रश्न है या तैयारी करने मै कोई समस्या a रही है तो ईमेल. में पूछ सकते है , कोशिश यह रहेगी की आपकी समस्याओं को व्यक्तिगत और पोस्ट के माध्यम से बता सकू ताकि सभी को लाभ मिल सके ,